अजनबी से की घर की अदला-बदली, महिला ने कर ली 60 हजार की बचत!
आज के समय में यात्रा करना जितना रोमांचक है, उतना ही महंगा भी. होटल, एयरबीएनबी जैसी व्यवस्थाएं जेब पर भारी पड़ती हैं लेकिन 27 वर्षीय सारा होल्ट, जो डेनमार्क में रहती हैं, ने इसका एक नायाब और किफायती तरीका खोज निकाला, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अजनबी से अपने घर की अदला-बदली कर ली.

What's Your Reaction?






