पुणे में सोशल पोस्ट को लेकर दो समुदायों में झड़प, मस्जिद में तोड़फोड़, वाहन फूंके, CM ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
Pune Violence: पुणे के दौंड तालुका के यवत गांव में शुक्रवार को एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। एक स्थानीय मस्जिद पर पथराव के बाद भगवा झंडा फहराए जाने की भी खबर है। हालांकि पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया है और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

What's Your Reaction?






