‘कहां से आया है ये नागराज?’, शख्स ने बड़े से सांप का धरा रूप, देखकर आई हंसी!
वायरल वीडियो में शख्स ने एक नागराज का रूप लिया हुआ है. उसने अपने दातों के आगे फन भी लगाए हैं, जो बहुत ही फनी भी लग रहे हैं. इस रूप में शख्स को देकर कर लोगों ने नाग और नागमणि से जुड़े हुए बहुत से मज़ेदार कमेंट्स किए हैं.

What's Your Reaction?






