लड़के के बनियान में हुई हलचल, झांक रही थी ऐसी चीज,देखते ही लोगों ने उठा ली लाठी
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखकर आपका दिल दहल सकता है. इसमें एक बच्चे के कपड़े के अंदर सांप नजर आया. खेत में पेड़ की छांव में सोया बच्चा अनजान था कि उसकी टी-शर्ट में धामन सांप घुस गया है. गांव वालों की मदद से बड़ा हादसा होने से बच गया.

What's Your Reaction?






