बछड़े को देख लार टपकाने लगी शेरनी, घुसेड़ दिए दांत, भैंस ने दिखा दी मां की ताकत
सोशल मीडिया पर एक मां की ममता में मौजूद ताकत दिखाता वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भैंस के बछड़े पर जब शेरनियों के झुंड ने अटैक किया तो उसकी मां ढाल की तरह आकर खड़ी हो गई. आखिरकार उसने अपने बछड़े को मौत के मुंह से बाहर खींच लिया.

What's Your Reaction?






