Bihar: बिहार में पहली बार होगी एशिया रग्बी U-20 चैंपियनशिप 2025, सीएम नीतीश ने किया शुभंकर और लोगो का अनावरण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'संकल्प' (1, अणे मार्ग, पटना) में एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025 के शुभंकर ‘अशोक’ और लोगो का अनावरण किया। यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 9-10 अगस्त 2025 को राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।

What's Your Reaction?






