SIR Bihar: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटे वोटरों में सबसे ज्यादा पटना वाले; किशनगंज से अधिक पूर्णिया के मतदाता कटे
Bihar News : विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले दौर के खत्म होते समय चुनाव आयोग ने 65 लाख वोटरों का नाम हटने की बात कही थी। कारण भी बताया था। अब आयोग ने जिलावार आंकड़ा जारी किया तो सीमांचल के किशनगंज से बहुत आगे पटना है।

What's Your Reaction?






