आखिर कैसे हुआ संभव? चीन में बनाए जा रहे हैं कुत्तों के साइज के खरगोश, देखकर होगी हैरानी!
अगर आपसे पूछा जाए कि खरगोश और कुत्तों में किसका साइज बड़ा होता है, तो आपका जवाब डॉग्स होगा. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर हैरानी होगी. इस वीडियो में एक महिला अपने हाथों में खरगोश ली हुई है. लेकिन उस खरगोश का आकार देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, ये खरगोश आकार में कुत्तों की साइज के हैं. आखिर कैसे हुआ, क्या चीन में जानवरों के जीन के साथ छेड़खानी करके उनका साइज बढ़ाया जा रहा है? या फिर ये फर्जी हैं. वायरल वीडियो को देखकर हैरानी होती है, लेकिन सच कोई नहीं जानता.

What's Your Reaction?






