सड़क पर गिरी बेटी... नाराज पिता ने लबालब पानी में बिछा दी चटाई-तकिया!
Kanpur Viral Video : लापरवाह प्रशासन और टूटी सड़कों से परेशान एक पिता ने विरोध का ऐसा तरीका अपनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गौरतलब है कि पीड़ित की बेटी सड़क पर फिसल कर गिरी तो नाराज पिता ने जलभराव वाली सड़क पर चटाई और तकिया बिछाकर अनोखा प्रदर्शन किया.

What's Your Reaction?






