एक द्वीप में बढ़ रही है दुनिया के बड़े व्यवसायी की प्रॉपर्टी, क्या है 8 अरब रु

मार्क ज़करबर्ग ने हवाई में 2300 एकड़ ज़मीन खरीदी है. यह कोऑलौ रैंच नाम का एक विशाल प्रॉपर्टी है. इसकी कीमत 8 अरब रुपये से भीज्यादा है. यह संपत्ति दुनिया की सबसे चर्चित निजी जगहों में से एक है. जकरबर्ग इस द्वीप पर खास तरह की गाय पाल रहे हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था.

Aug 4, 2025 - 12:37
 0
एक द्वीप में बढ़ रही है दुनिया के बड़े व्यवसायी की प्रॉपर्टी, क्या है 8 अरब रु
मार्क ज़करबर्ग ने हवाई में 2300 एकड़ ज़मीन खरीदी है. यह कोऑलौ रैंच नाम का एक विशाल प्रॉपर्टी है. इसकी कीमत 8 अरब रुपये से भीज्यादा है. यह संपत्ति दुनिया की सबसे चर्चित निजी जगहों में से एक है. जकरबर्ग इस द्वीप पर खास तरह की गाय पाल रहे हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow