Bihar: फेसबुक पर हुई दोस्ती, देवघर में शादी और फिर धोखा, झारखंड की युवती को छोड़कर फरार हुआ युवक
झारखंड की रहने वाली चंद्रावती की फेसबुक पर 11 जुलाई को समस्तीपुर के आशीष यादव से दोस्ती हुई जो जल्दी ही प्यार में बदली और 24 जुलाई को दोनों ने देवघर में शादी कर ली। शादी के बाद आशीष उसे लेकर दरभंगा आया और किराए के कमरे में रहने लगा।

What's Your Reaction?






