TMC सांसद बनर्जी का लोकसभा चीफ व्हीप पद से इस्तीफा:महुआ मोइत्रा से विवाद के बीच कदम उठाया; महिला सांसद ने कल्याण को सुअर कहा था

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने 4 अगस्त को लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हीप पद से इस्तीफा दे दिया। आरोप लगाया कि उन्हें सांसदों के बीच खराब समन्वय के लिए गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा पर सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। कल्याण के इस्तीफे के बाद पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी नए व्हीप चुने गए। कल्याण और कृष्णा नगर से सांसद महुआ के बीच बीते कुछ समय से खींचतान चल रही है, जो अब संसद तक पहुंच गई है। बीते दिनों एक मीडिया हाउस के पॉडकास्ट में महुआ ने कल्याण की तुलना सुअर से की। इसके बाद TMC चीफ CM ममता बनर्जी ने संसदीय दल की वर्चुअल मीटिंग की और पार्टी सांसदों से संयमित व्यवहार करने को कहा था। अब कल्याण के इस्तीफे के कारण संसदीय दल में अव्यवस्था की लेकर पार्टी की चिंता बढ़ गई है। पढ़ें कल्याण बनर्जी की सोशल मीडिया पोस्ट... मीडिया से बोले- राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं संसदीय दल के चीफ व्हिप से इस्तीफे के बाद कल्याण बनर्जी ने कहा- 'दीदी कहती हैं कि सांसद झगड़ रहे हैं। क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे गाली देते हैं? मैंने पार्टी नेतृत्व को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा मुझे ही दोषी ठहराया जा रहा है। दीदी को पार्टी अपने तरीके से चलाने दीजिए। मैं इतना परेशान हूं कि राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं।' 29 जून: कल्याण बोले- महुआ ने शादी करके एक परिवार तोड़ा कोलकाता के लॉ कॉलेज गैंगरेप केस पर बनर्जी ने 27 जून को कहा था- अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे तो कोई कैसे बच सकता है। इसके बाद TMC विधायक मदन मित्रा ने कहा था कि अगर वो लड़की वहां नहीं जाती तो यह घटना नहीं होती। उनके बयान को महुआ ने 'घृणित' बताया था। इसके बाद 29 जून को बनर्जी ने महुआ की BJD नेता पिनाकी मिश्रा से शादी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- महुआ मुझे महिला विरोधी बता रही हैं। उन्होंने क्या किया? एक 65 साल के आदमी से शादी की, उसका 40 साल पुराना परिवार तोड़ा। शादी के बाद हनीमून से लौटीं और मुझसे लड़ने लगीं। पूरी खबर पढ़ें... 8 अप्रैल: बीजेपी ने महुआ-कल्याण के बीच बहस का वीडियो शेयर किया भाजपा आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने 8 अप्रैल को TMC नेताओं के बीच बहस के वीडियो शेयर किए थे। दावा किया था कि कल्याण की जिस महिला से बहस होती नजर आ रही है वो महुआ मोइत्रा हैं। दावा था कि घटना 4 अप्रैल को इलेक्शन कमीशन के मुख्यालय में हुई थी। X पोस्ट में लिखा था- चुनाव आयोग कैंपस में दो TMC सांसदों के बीच विवाद के तुरंत बाद नाराज सांसद ने बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला (Versatile international Lady) पर आरोप लगाना जारी रखा। पूरी खबर पढ़ें... ............................ ये खबर भी पढ़ें.... दिल्ली में कांग्रेस सांसद से चेन छीनी:DMK सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं; गृह मंत्री को लेटर लिखकर बोलीं- सदमे में हूं दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से चेन छीनने का मामला सामने आया है। घटना 4 अगस्त को सुबह 6 बजे तमिलनाडु भवन के पास की है। वे DMK सांसद रजती के साथ सैर कर थीं, तभी स्कूटी पर सवार बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुधा ने लेटर लिखकर पुलिस, स्पीकर और गृह मंत्रालय को शिकायत की है। पूरी खबर पढ़ें...

Aug 5, 2025 - 16:35
 0
TMC सांसद बनर्जी का लोकसभा चीफ व्हीप पद से इस्तीफा:महुआ मोइत्रा से विवाद के बीच कदम उठाया; महिला सांसद ने कल्याण को सुअर कहा था
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने 4 अगस्त को लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हीप पद से इस्तीफा दे दिया। आरोप लगाया कि उन्हें सांसदों के बीच खराब समन्वय के लिए गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा पर सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। कल्याण के इस्तीफे के बाद पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी नए व्हीप चुने गए। कल्याण और कृष्णा नगर से सांसद महुआ के बीच बीते कुछ समय से खींचतान चल रही है, जो अब संसद तक पहुंच गई है। बीते दिनों एक मीडिया हाउस के पॉडकास्ट में महुआ ने कल्याण की तुलना सुअर से की। इसके बाद TMC चीफ CM ममता बनर्जी ने संसदीय दल की वर्चुअल मीटिंग की और पार्टी सांसदों से संयमित व्यवहार करने को कहा था। अब कल्याण के इस्तीफे के कारण संसदीय दल में अव्यवस्था की लेकर पार्टी की चिंता बढ़ गई है। पढ़ें कल्याण बनर्जी की सोशल मीडिया पोस्ट... मीडिया से बोले- राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं संसदीय दल के चीफ व्हिप से इस्तीफे के बाद कल्याण बनर्जी ने कहा- 'दीदी कहती हैं कि सांसद झगड़ रहे हैं। क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे गाली देते हैं? मैंने पार्टी नेतृत्व को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा मुझे ही दोषी ठहराया जा रहा है। दीदी को पार्टी अपने तरीके से चलाने दीजिए। मैं इतना परेशान हूं कि राजनीति छोड़ने के बारे में भी सोच रहा हूं।' 29 जून: कल्याण बोले- महुआ ने शादी करके एक परिवार तोड़ा कोलकाता के लॉ कॉलेज गैंगरेप केस पर बनर्जी ने 27 जून को कहा था- अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे तो कोई कैसे बच सकता है। इसके बाद TMC विधायक मदन मित्रा ने कहा था कि अगर वो लड़की वहां नहीं जाती तो यह घटना नहीं होती। उनके बयान को महुआ ने 'घृणित' बताया था। इसके बाद 29 जून को बनर्जी ने महुआ की BJD नेता पिनाकी मिश्रा से शादी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- महुआ मुझे महिला विरोधी बता रही हैं। उन्होंने क्या किया? एक 65 साल के आदमी से शादी की, उसका 40 साल पुराना परिवार तोड़ा। शादी के बाद हनीमून से लौटीं और मुझसे लड़ने लगीं। पूरी खबर पढ़ें... 8 अप्रैल: बीजेपी ने महुआ-कल्याण के बीच बहस का वीडियो शेयर किया भाजपा आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने 8 अप्रैल को TMC नेताओं के बीच बहस के वीडियो शेयर किए थे। दावा किया था कि कल्याण की जिस महिला से बहस होती नजर आ रही है वो महुआ मोइत्रा हैं। दावा था कि घटना 4 अप्रैल को इलेक्शन कमीशन के मुख्यालय में हुई थी। X पोस्ट में लिखा था- चुनाव आयोग कैंपस में दो TMC सांसदों के बीच विवाद के तुरंत बाद नाराज सांसद ने बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला (Versatile international Lady) पर आरोप लगाना जारी रखा। पूरी खबर पढ़ें... ............................ ये खबर भी पढ़ें.... दिल्ली में कांग्रेस सांसद से चेन छीनी:DMK सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं; गृह मंत्री को लेटर लिखकर बोलीं- सदमे में हूं दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से चेन छीनने का मामला सामने आया है। घटना 4 अगस्त को सुबह 6 बजे तमिलनाडु भवन के पास की है। वे DMK सांसद रजती के साथ सैर कर थीं, तभी स्कूटी पर सवार बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुधा ने लेटर लिखकर पुलिस, स्पीकर और गृह मंत्रालय को शिकायत की है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow