बीच पर दोस्तों के साथ गई थी लड़की, मौज-मस्ती में मारने लगी गुलाटी!
डेबोरा कॉब, जो अब 42 साल की हैं, महज 19 साल की उम्र में बीच पर अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर रही थीं, जब उन्होंने मज़ाक-मज़ाक में यह तय किया कि वह कितनी बार लगातार कार्टव्हील (गुलाटी मारने की कलाबाज़ी) कर सकती हैं. जब वो खड़ी हुईं तो उनकी आंखों की रोशनी जा चुकी थी.

What's Your Reaction?






