मोबाइल देखने में व्यस्त थी मां, तभी टॉय कार चलाते हुए कमरे में घुसा बच्चा, मचाई ऐसी तबाही कि उड़े हो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. आपको भी ऐसा लगेगा कि सच में बच्चे कितनी खतरनाक तबाही मचा सकते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला सोफे पर बैठकर काम करते हुए मोबाइल देख रही है. उसके बगल में दो अन्य बच्चियां बैठी हुई हैं. तभी एक मासूम बच्चा तेजी से टॉय कार लेकर आता है. वो पहले तो पंखे के तार को कार से खींच देता है, फिर बाउल में रखे मिट्टी को गिराकर पूरे कमरे में फैला देता है. बच्चे की इस तबाही को देख महिला चिल्लाने लगती है. बच्चा भी डर जाता है. फिर वो गु्स्से में बच्चे की सुताई भी करती है.

What's Your Reaction?






