ऐसा मजाक कौन करता है भाई? पानी में बहा जा रहा था हेलमेट, शख्स निकालने लगा, फिर जो हुआ...
बारिश के इस मौसम में हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ जाता है. यहां तक की छोटे-छोटे नहर भी लबालब भरे होते हैं. ऐसे में कई बार ऐसी चीजें दिख जाती हैं, जिसे पाने के लालच में इंसान उसे बाहर निकालने लगता है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलेगा. एक शख्स को पानी में तैरता हुआ हेलमेट नजर आया. ऐसे में वो डंडे से हेलमेट को अपनी ओर खींचने लगा. हेलमेट जैसे ही पास आया, वो शख्स उसे उठाने के लिए बढ़ा. लेकिन तभी उसे जोरदार झटका लगा. वो डर से खुद पानी के अंदर जा गिरा. दरअसल, उस हेलमेट के नीचे पानी में एक शख्स मौजूद था, जो लोगों से फिरकी ले रहा था. वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे कि ऐसा मजाक कौन करता है भाई?

What's Your Reaction?






