16 साल की उम्र में जीती लॉटरी, रातोंरात बन गई करोड़पति, फिर उड़ाए पैसे!
ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की लॉटरी विजेता कैली रॉजर्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 2003 में मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने £1.8 मिलियन (लगभग ₹19 करोड़ रुपये) की नेशनल लॉटरी जीती थी. उस समय वह एक सुपरमार्केट में न्यूनतम वेतन पर काम करने वाली साधारण लड़की थीं, लेकिन अचानक करोड़पति बनने के बाद उनकी ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया.

What's Your Reaction?






