डीएम ने बच्चों के साथ खाया मिड-डे मील:सरकारी स्कूल में साफ-सफाई का भी लिया जायजा, दौरा करने पहुंचे थे
महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज कस्तूरबा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ मिलकर भोजन भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की समग्र व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिलाधिकारी का यह दौरा स्कूल में शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए था। बच्चों के साथ भोजन करके उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता का भी प्रत्यक्ष अनुभव लिया। कस्तूरबा गांधी स्कूल बालिकाओं की शिक्षा के लिए चलाए जाने वाले शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। जिलाधिकारी के इस दौरे से स्कूल प्रशासन और छात्राओं में उत्साह देखा गया। उनके इस अचानक निरीक्षण से स्कूल की व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का पता चला।

What's Your Reaction?






