कन्नौज में युवक ने की आत्महत्या:निर्माणाधीन मंदिर में लटका मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
भगवंतपुर गांव के बाहर निर्माणाधीन मंदिर के पिलर पर एक 26 वर्षीय युवक का शव फांसी पर लटका मिला। मृतक की पहचान भगवंतपुर निवासी पंकज पुत्र सर्वेश कुमार बाथम के रूप में हुई है। ग्रामीणों और परिवारजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर छिबरामऊ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली देशी शराब के क्वार्टर, खाली गिलास और पानी की बोतल बरामद की है, जिससे मामले में संदेह गहरा गया है। ग्रामीणों के अनुसार, पंकज रात करीब 9 बजे घर पर खाना खाने के बाद निकला था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार हत्या की आशंका जता रहे हैं। शव का एक पैर दीवार पर टिका होने के कारण यह ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। परिवारजनों ने बताया कि पंकज मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। वह कभी-कभी अपना खुद का काम भी करता था, जैसे आचार बेचना, आइसक्रीम बेचना और अन्य छोटे-छोटे काम। निर्माणाधीन मंदिर भगवंतपुर निवासी बबलू का बताया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस ने कन्नौज से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की जा सके।

What's Your Reaction?






