वाटर पार्क के स्लाइड से पहले नीचे फिसला शख्स, फिर ऊपर उड़कर फुटबॉल पर लगाई जोरदार किक, देखें वीडियो

फुटबॉल के दीवानों को तो आपने खूब देखा होगा. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप उनके शॉट को भी एक पल के भूल जाएंगे. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स वाटर पार्क में नहाने गया है. इस दौरान वो हाथ में फुटबॉल लेकर स्लाइड पर फिसलता है. तेजी से नीचे आने के बाद जैसे ही वो स्लाइड की वजह से ऊपर हवा में उछलता है, तभी वो एक अद्भुत स्टंट दिखाता है. वो हवा में लहराते हुए फुटबॉल पर एक जोरदार किक लगाता है और फिर सीधे पूल में गिरता है. ऐसा अद्भुत वीडियो शायद ही पहले आपने देखा होगा.

Jul 31, 2025 - 15:41
 0
वाटर पार्क के स्लाइड से पहले नीचे फिसला शख्स, फिर ऊपर उड़कर फुटबॉल पर लगाई जोरदार किक, देखें वीडियो
फुटबॉल के दीवानों को तो आपने खूब देखा होगा. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप उनके शॉट को भी एक पल के भूल जाएंगे. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स वाटर पार्क में नहाने गया है. इस दौरान वो हाथ में फुटबॉल लेकर स्लाइड पर फिसलता है. तेजी से नीचे आने के बाद जैसे ही वो स्लाइड की वजह से ऊपर हवा में उछलता है, तभी वो एक अद्भुत स्टंट दिखाता है. वो हवा में लहराते हुए फुटबॉल पर एक जोरदार किक लगाता है और फिर सीधे पूल में गिरता है. ऐसा अद्भुत वीडियो शायद ही पहले आपने देखा होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow