लुधियाना में रेलवे अफसर की गाड़ी का कहर, VIDEO:बोनट पर बैठा डेढ़ किलोमीटर घुमाया, ड्राइवर का आटो वाले से था झगड़ा; कारोबारी को पीटा

पंजाब के लुधियाना में जगराओं पुल के पास दुर्गा माता मंदिर के नजदीक एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रेलवे के सहायक मंडल अभियंता (ADEN) की गाड़ी के ड्राइवर ने एक कारोबारी के साथ मारपीट की और उसे करीब 1 किलोमीटर तक कार के बोनट पर बैठाकर घसीटा। कारोबारी ने जब इसका विरोध किया तो ADEN के ड्राइवर ने कारोबारी के थप्पड़ तक जड़ दिया। किसी तरह कारोबारी ने गुरु नानक स्टेडियम नजदीक कार रुकवाई और खुद को बचाया। जानकारी देते हुए कारोबारी उमेश कुमार गर्ग ने बताया कि, मेरी गाड़ी मेरा ड्राइवर राज कुमार चला रहा था। हम कैनरा बैंक से बाहर निकले ही थे और लाल बत्ती पर रुक गए। पीछे से एक ऑटो वाले ने हमारे गाड़ी को टक्कर मारी। उस ऑटो ड्राइवर से ब्रेक नहीं लगी। जिस कारण मेरा ड्राइवर राज कुमार उस ऑटो ड्राइवर से बहस करने लगा। मैंने खुद गाड़ी से उतर कर अपने ड्राइवर से कहा रहने दो, कोई बात नहीं अगर गाड़ी लग भी गई है। इतने में एक अन्य सरकारी गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी से उतर कर बाहर आया और खुद को रेलवे का मुलाजिम बताते हुए उसने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। मैंने उससे पूछा कि तुमने मेरे थप्पड़ क्यों मारा तो उसने कहा तुम ऑटो वाले झगड़ा कर रहे हो, जबकि मैं लड़ाई छुड़वा रहा था। कारोबारी ने भाग रहे आरोपी की बनाई वीडियो उस सरकारी गाड़ी के ड्राइवर के साथ एक सुमित नाम का युवक भी था जिसने मेरी दोनों बाजू पकड़ ली और फिर दोबारा से 4 से 5 थप्पड़ मेरे मारे। मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उक्त आरोपी जब भागने लगा तो मैंने इसकी वीडियो भी बनाई। जैसे आरोपी सरकारी गाड़ी फरार होने लगा तो मैंने बोनट पर छलांग लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी रुका नहीं। सरकारी कालेज से गुरु नानक स्टेडियम तक बोनट पर बैठा घुमाया कारोबारी ने बताया कि, आरोपी ड्राइवर ने मुझे सरकारी कालेज से गुरु नानक स्टेडियम तक कार के बोनट पर बैठा कर लाया। लोगों ने उक्त सरकारी गाड़ी के आगे अपने वाहन लगाए और इस आरोपी ड्राइवर को काबू किया अन्यथा आज इसने मुझे मार देना था। यदि मैं कार से नीचे गिर जाता तो मेरी मौत सुनिश्चित थी। ड्राइवर के साथी सुमित भी भाग रहा था जिसे लोगों ने दबोचा। गर्ग मुताबिक उक्त ड्राइवर नशे में था। मैंने अपना मेडिकल करवा लिया है। मेरी पेंट फट गई है। पीठ और लात पर चोटें लगी है। वहीं दो आईफोन भी मेरे टूट गए है। फिरोजपुर डिवीजन के अधिकारी ही दे सकते जानकारी- ADEN आकाशदीप वहीं इस मामले में ADEN आकाशदीप ने कहा- मैं इस मामले में कुछ भी आधिकारिक रूप से कह नहीं सकता। इस मामले में रेलवे फिरोजपुर डिवीजन के अधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं।

Aug 1, 2025 - 04:29
 0
लुधियाना में रेलवे अफसर की गाड़ी का कहर, VIDEO:बोनट पर बैठा डेढ़ किलोमीटर घुमाया, ड्राइवर का आटो वाले से था झगड़ा; कारोबारी को पीटा
पंजाब के लुधियाना में जगराओं पुल के पास दुर्गा माता मंदिर के नजदीक एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रेलवे के सहायक मंडल अभियंता (ADEN) की गाड़ी के ड्राइवर ने एक कारोबारी के साथ मारपीट की और उसे करीब 1 किलोमीटर तक कार के बोनट पर बैठाकर घसीटा। कारोबारी ने जब इसका विरोध किया तो ADEN के ड्राइवर ने कारोबारी के थप्पड़ तक जड़ दिया। किसी तरह कारोबारी ने गुरु नानक स्टेडियम नजदीक कार रुकवाई और खुद को बचाया। जानकारी देते हुए कारोबारी उमेश कुमार गर्ग ने बताया कि, मेरी गाड़ी मेरा ड्राइवर राज कुमार चला रहा था। हम कैनरा बैंक से बाहर निकले ही थे और लाल बत्ती पर रुक गए। पीछे से एक ऑटो वाले ने हमारे गाड़ी को टक्कर मारी। उस ऑटो ड्राइवर से ब्रेक नहीं लगी। जिस कारण मेरा ड्राइवर राज कुमार उस ऑटो ड्राइवर से बहस करने लगा। मैंने खुद गाड़ी से उतर कर अपने ड्राइवर से कहा रहने दो, कोई बात नहीं अगर गाड़ी लग भी गई है। इतने में एक अन्य सरकारी गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी से उतर कर बाहर आया और खुद को रेलवे का मुलाजिम बताते हुए उसने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। मैंने उससे पूछा कि तुमने मेरे थप्पड़ क्यों मारा तो उसने कहा तुम ऑटो वाले झगड़ा कर रहे हो, जबकि मैं लड़ाई छुड़वा रहा था। कारोबारी ने भाग रहे आरोपी की बनाई वीडियो उस सरकारी गाड़ी के ड्राइवर के साथ एक सुमित नाम का युवक भी था जिसने मेरी दोनों बाजू पकड़ ली और फिर दोबारा से 4 से 5 थप्पड़ मेरे मारे। मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उक्त आरोपी जब भागने लगा तो मैंने इसकी वीडियो भी बनाई। जैसे आरोपी सरकारी गाड़ी फरार होने लगा तो मैंने बोनट पर छलांग लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी रुका नहीं। सरकारी कालेज से गुरु नानक स्टेडियम तक बोनट पर बैठा घुमाया कारोबारी ने बताया कि, आरोपी ड्राइवर ने मुझे सरकारी कालेज से गुरु नानक स्टेडियम तक कार के बोनट पर बैठा कर लाया। लोगों ने उक्त सरकारी गाड़ी के आगे अपने वाहन लगाए और इस आरोपी ड्राइवर को काबू किया अन्यथा आज इसने मुझे मार देना था। यदि मैं कार से नीचे गिर जाता तो मेरी मौत सुनिश्चित थी। ड्राइवर के साथी सुमित भी भाग रहा था जिसे लोगों ने दबोचा। गर्ग मुताबिक उक्त ड्राइवर नशे में था। मैंने अपना मेडिकल करवा लिया है। मेरी पेंट फट गई है। पीठ और लात पर चोटें लगी है। वहीं दो आईफोन भी मेरे टूट गए है। फिरोजपुर डिवीजन के अधिकारी ही दे सकते जानकारी- ADEN आकाशदीप वहीं इस मामले में ADEN आकाशदीप ने कहा- मैं इस मामले में कुछ भी आधिकारिक रूप से कह नहीं सकता। इस मामले में रेलवे फिरोजपुर डिवीजन के अधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow