लुधियाना में 700 से ज्यादा नशा तस्कर जेल में:300 जवानों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, अब तक 14 घरों पर JCB कार्रवाई
लुधियाना में आज स्पेशल DGP गुरप्रीत दिओ ने थाना लाडोवाल के इलाकों में विशेष सर्च अभियान चलाया। खासकर नशे के लिए बदनाम गांव तलवंडी में पुलिस ने गांव के सरपंच की मौजूदगी में कई घरों में छापेमारी की। यह कार्रवाई पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ मुहिम के तहत की गई। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, DCP और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अभियान में शामिल रहे। चूंकि कुछ गांवों में नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए भारी पुलिस बल की जरूरत होती है, इसलिए आज करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया। 14 घरों पर चल चुकी JCB स्पेशल DGP गुरप्रीत दिओ ने कहा अभी तक लुधियाना में 14 नशा तस्करों के घरों पर JCB चल चुकी है। आज गांव तलवंडी के उन्हीं घरों पर में सर्च की गई है जो संदिग्ध है। पुलिस की सूची में जिनके नाम है। आज 3 नशा तस्करों को गांव से पुलिस ने पकड़ा है जिनसे चिट्टा (ड्रग) बरामद भी हुआ है। इस गांव में 26 मुख्य तस्कर है जो नशा सप्लाई करते है। बाकी के तस्करों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये आपरेशन अभी चलता रहेगा। 700 नशा तस्कर जेलों में बंद 1 मार्च से अभी तक 570 मामले नशा तस्करी के दर्ज हुए है। 700 नशा तस्कर जेल में भेजे जा चुके है। कई नशा तस्करों की जमीनें भी फ्रीज की है। अभी कई केसों की जायदाद अटैच करने के लिए दिल्ली कागजात भेजे है जिनमें से अभी साढ़े 3 करोड़ की जायदाद को अटैच करने की मंजूरी मिल गई है। पंजाब भर में 7 लाख ऐसे लोग है जो नशे से ग्रसित है। स्पेशल टास्क फोर्स इसी पर काम कर रही है। लिस्टें बनाई गई है और सभी जिलों के अधिकारियों को लिस्टें भेजी भी गई है।

What's Your Reaction?






