Crime: रील के बहाने सुनसान जगह ले जाकर लाखों रुपये लूट लेते; इंस्टाग्राम-वाट्सएप पर फंसाते थे, ऐसे पकड़ में आए
जालौर में सायला पुलिस ने रील के बहाने लाखों लूटने वाले गिरोह का 48 घंटों में भंडाफोड़ किया है। आरोपी इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर लोगों को रील बनाने के लिए फंसाते थे और उन्हें सुनसान जगह ले जाकर जबरन उनसे रुपये ट्रांसफर करवा लेते थे।

What's Your Reaction?






