चिड़िया की आंख देख रहा था आज का अर्जुन, तीर चलाने पर झेलने पड़ा गुरु का गुस्सा
वायरल वीडियो में एक पेड़ के पास तीन लड़कों से एक शख्स बात करते हुए पूछ रहा है कि तुम्हें क्या दिख रहा है. जब एक लड़का बताता है कि उसे चिड़िया की आंख दिख रही है. वह उससे निशाना लगाने को कहता है, लेकिन उसका निशाना कुछ ज्यादा दूर लगता है. महाभारत के किस्से को रीक्रिएट किए गए इस किस्से में आज के अर्जुन को गुरु से जोरजार चांटा पड़ता है.

What's Your Reaction?






