वो इकलौती मछली, जो 400 मीटर तक भरती है उड़ान, फिर ऐसे देती है मौत को चकमा!
आपने मछलियों को पानी में तैरते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आप किसी ऐसी मछली के बारे में जानते हैं, जो 400 मीटर तक की उड़ान भर सकती है? अगर नहीं जानते तो बता दें कि एक्सोकोएटिडे (Exocoetidae) परिवार की मछलियों की कुछ खास प्रजातियों में ऐसा ही देखने को मिलता है. इस अनोखी खासियत की वजह से ये मछलियां शिकारियों को चकमा देने में माहिर होती हैं.

What's Your Reaction?






