‘तुम्हारा मन ना हो तो मैं बैठ जाऊं’ स्टेज पर जाकर दोस्त ने पूछा ये सवाल!
वायरल वीडियो में स्टेज पर दुल्हन के बगल में बैठे दूल्हे के पास जाकर उसका दोस्त कान में पूछता है कि अगर तुम्हारा मना ना हो तो मैं बैठ जाउं. यह बात सुन कर दूल्हे के चेहरा का तो रंग ही उड़ जाता है. वहीं दोस्त यह कहने की कोशिश भी करता दिखता है वह दूल्हे को अब भी शादी से बचा सकता है.

What's Your Reaction?






