छत पर मस्ती कर रहे थे बंदर, चढ़ रहे थे प्लास्टिक की पाइप पर, फिर कर दिया ऐसा कांड!
सोशल मीडिया पर बंदरों से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से किसी वीडियो में लोग बंदरों को खाना खिलाते हुए नजर आते हैं, तो किसी वीडियो में बंदर लोगों का सामान छीनकर भाग जाता है. कई बार तो बंदर अपने उत्पात से लोगों को डरा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि छत पर बहुत सारे बंदर मस्ती कर रहे थे. वो पानी की टंकी में लगे पाइप पर भी लटक रहे थे. लेकिन तभी एक बंदर कांड कर देता है. वो पाइप को इतना झुका देता है कि वो टूट जाता है. ऐसे में टंकी से पानी गिरने लगता है.

What's Your Reaction?






