फाजिल्का में MLA के सामने आए 4 नशेड़ी युवा:बोले- इसे छोड़ना चाहते, सप्लायर की जानकारी दी; अस्पताल भेजा
फाजिल्का में आज नशा मुक्ति यात्रा के दौरान कार्यक्रम में मौजूद विधायक नरेंद्र पाल सवना के सामने चार युवा स्वयं आगे आए और कहा कि वे नशा करते है और अब इसे छोड़ना चाहते है। इतना ही नहीं, इन युवाओं ने नशा सप्लाई करने वालों की जानकारी देने का भी वादा किया है। हंसना कला गांव में विधायक नरेंद्र पाल सवना ने बताया कि नशा मुक्ति यात्रा के तहत विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गांव हंसना कला में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान यह घटना सामने आई। विधायक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों युवाओं को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज शुरू किया जाएगा। विधायक ने बताया कि युवाओं से प्राप्त नशा तस्करों की जानकारी को पुलिस प्रशासन के साथ साझा किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना नशा मुक्ति अभियान की सफलता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जहां युवा स्वयं आगे आकर नशा छोड़ने के लिए तैयार हुए हैं।

What's Your Reaction?






