महिलाओं की कांख की गंध का मर्दों पर क्या होता है असर?
प्रेम की खुशबू तो सुनी होगी लेकिन अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि महिलाओं के शरीर की प्राकृतिक गंध, खासकर बगल (armpit) की गंध, पुरुषों के मस्तिष्क और व्यवहार पर असर डाल सकती है. जापान की इस नई रिसर्च ने विज्ञान और व्यवहार के क्षेत्र में एक चौंकाने वाली सच्चाई उजागर की है.

What's Your Reaction?






