गजब का है ये जुगाड़, एक पंखे में मजे से तीन लोग सोते आए नजर, वीडियो देख आपको भी होगा अचरज!
सोशल मीडिया पर जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से किसी वीडियो में कोई बंदा साइकिल को ही बाइक बना देता है, तो कोई ठंड में गर्म पानी का जुगाड़ चूल्हे के अंदर पाइप डालकर करता है. लेकिन आज हम आपको जो जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं, वो आपको गर्मी से बचाएगा. साथ ही साथ बिजली बिल की भी बचत होगी. इस वीडियो एक पंखे के अंदर तीन लोग बड़ी आराम से सोते हुए नजर आ रहे हैं. इन लोगों ने बड़ी पोलिथिन लगाकर ये जुगाड़ किया है, जिसे देखकर अचरज होता है.

What's Your Reaction?






