Jharkhand: SC ने वर्षों से लंबित फैसलों पर दिया दखल, HC ने 10 कैदियों के मामलों में एक सप्ताह में दिया निर्णय
सुप्रीम कोर्ट ने मई में सभी हाईकोर्टों से रिपोर्ट मांगी थी कि किन-किन मामलों में 31 जनवरी 2024 या उससे पहले फैसले सुरक्षित रखे गए हैं, लेकिन अब तक सुनाए नहीं गए। शीर्ष अदालत ने कहा था कि इस प्रकार के मामलों में देरी अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है।

What's Your Reaction?






